Top Recommended Stories

मध्यप्रदेश में सियासी फेरबदल के आसार, अगले साल होनेवाले चुनाव के लिए भाजपा उठा रही सधे कदम

मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं और भाजपा अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है. कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ी सियासी फेरबदल हो सकती है, कल भाजपा कोर कमेटी की बैठक होनेवाली है, जिसपर सबकी नजरें लगी रहेंगी.

Updated: April 27, 2022 12:57 PM IST

By Kajal Kumari

मध्यप्रदेश में सियासी फेरबदल के आसार, अगले साल होनेवाले चुनाव के लिए भाजपा उठा रही सधे कदम
mp cm shivraj singh chauhan

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बड़े सियासी फेरबदल की संभावना होती दिख रही है. कहा जा रहा है कि आनेवाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की राजनीति के लिए बड़े फैसले करने की तैयारी में है. इसी के मद्देनजर कल यानी गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले बीते सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा हुआ और उसके बाद राज्य इकाई की कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक बुलाई गई.

Also Read:

कल होनेवाली है भाजपा कोर कमेटी की बैठक

सूत्रों की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन के महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राज्य से नाता रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है.

चुनावी मोड में आ गई है भाजपा

बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं और अब भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. अभी से ही चुनाव को लेकर भाजपा अपने सधे हुए कदम बढ़ा रही है. पार्टी का खास जोर आदिवासी वोट बैंक पर है, यही कारण है कि पार्टी के बड़े नेताओं के राज्य में दौरे हो रहे हैं.

शिवराज मंत्रिमंडल में हो सकती बड़ी फेरबदल

राज्य में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में वर्तमान में चार पद रिक्त हैं. इसके कारण कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर भी चर्चा संभावित है. इस बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी और उसके बाद कई मंत्रियों के विभाग तो बदले ही जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है.

पार्टी के सूत्रों का दावा है कि निगम और मंडलों में भी कई पद रिक्त है. इन पदों पर भी कई लोगों को एडजस्ट किया जाना है. इसके जरिए पार्टी सोशल इंजीनियरिंग पर भी काम करना चाह रही है ताकि हर वर्ग और समाज से जुड़े लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व सरकार में हो, इस पर भी मंथन संभावित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 12:49 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 12:57 PM IST