मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ने पत्नी व 2 बच्चों के साथ किया सुसाइड, परिवार के सभी 4 लोगों की मौत

Madhya Pradesh News: विदिशा में भाजपा नेता संजीव मिश्रा ने अपने दो बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान होकर कथित रूप से अपनी पत्नी एवं दोनों बेटों समेत सुसाइड कर लिया. इससे चारों की मौत हो गई.

Published: January 27, 2023 7:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Mangal Yadav

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ने पत्नी व 2 बच्चों के साथ किया सुसाइड, परिवार के सभी 4 लोगों की मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में भाजपा नेता संजीव मिश्रा ने अपने दो बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान होकर बृहस्पतिवार शाम को कथित रूप से अपनी पत्नी एवं दोनों बेटों सहित खुद भी जहर खा लिया, जिससे चारों की मौत हो गई. भाजपा के विदिशा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यहां बंटी नगर इलाके में रहने वाले मिश्रा वर्तमान में भाजपा के विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष थे और वह पार्टी के पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. बृहस्पतिवार शाम लगभग छह बजे मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी यह ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) बीमारी न दे.

Also Read:

यह देखकर परिचित घर पहुंचे तो उन्होंने संजीव मिश्रा (45), उनकी पत्नी नीलम मिश्रा (42) और दो पुत्रों अनमोल (13) एवं सार्थक (7) को अचेत अवस्था में पाया. इसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चारों की मौत हो गई. विदिशा जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया, ‘‘मिश्रा के दोनों पुत्रों को डीएमडी नाम की आनुवांशिक बीमारी थी जिसका कोई इलाज नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मिश्रा ने लिखा है कि वह अपने बच्चों को नहीं बचा पा रहे हैं, इसलिए अब वह जीवित नहीं रहना चाहते हैं.

उमाशंकर भार्गव ने बताया, ‘जहर खाने के कारण मिश्रा, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.’’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि डीएमडी मांसपेशियों की कमजोरी से जुड़ी एक अनुवांशिक एवं गंभीर बीमारी है जो समय के साथ बिगड़ती जाती है. डीएमडी मुख्य रूप से लड़कों को प्रभावित करता है.

(इनपुट-भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 7:00 AM IST