उमा भारती का कांग्रेस को जवाब, बीजेपी को राम तो 24 घंटे याद आते हैं

कांग्रेस ने लगाया था आरोप, चुनाव के वक्‍त भाजपा को राम याद आते हैं

Updated: November 25, 2018 4:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

उमा भारती का कांग्रेस को जवाब, बीजेपी को राम तो 24 घंटे याद आते हैं
Uma Bharti (File photo)

सिवनी: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम तो भाजपा के रोम-रोम में बसे हैं और राम उसे 24 घंटे याद आते हैं. उन्होंने यह बात कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में कही कि भाजपा को चुनाव से पहले राम याद आते हैं. बरघाट स्टेडियम मैदान में शनिवार देर रात आमसभा को संधित करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस के आरोप के जवाब में कहा, ”ऐसा बिल्कुल नहीं है. हमने यहां का चुनाव सड़क, बिजली, पानी की बुरी अवस्था के आधार पर लड़ा था. राम तो हमें 24 घंटे याद आते हैं, चुनाव के पहले भी याद आते हैं, चुनाव के बाद भी याद आते हैं. राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं. राम हमारी आन-बान और शान हैं. राम के लिए हमारे प्राण अर्पित हैं. हमने 2003 में जो चुनाव लड़ा, वो सड़क, बिजली-पानी की हालत पर लड़ा था.” मध्य प्रदेश में भाजपा 2003 से लगातार सत्तारूढ़ है.

Madhya Pradesh election 2018: मध्यप्रदेश का घाघ नेता, जो ‘वाईफ’ के कारण नहीं जा सका बॉलीवुड, बाद में बना सीएम

कांग्रेस विपक्ष में बैठने लायक नहीं बची

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जिसने कानून बनाकर 40 दिन में फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने का प्रावधान किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारती ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस हारी है, वहां दोबारा वापस नहीं लौट पाई है. अब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में बैठने लायक नहीं बची है. कांग्रेस के नेता संसद में जिस तरह की हरकत करते हैं, वह अशोभनीय है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले चुनाव परिणाम में कांग्रेस की भूमिका विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं होगी. किसी नए विपक्ष का उदय होगा

मप्र: रथ से उतरते समय पैर फिसला और गिर पड़े अमित शाह, सुरक्षित, देखें VIDEO

सपने और वादे पूरे किए

उमा भारती ने कहा, ” जब मैं यहां से सब छोड़कर चली गई थी तो शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने. उन्होंने हमारे किए गए वादों को पूरा किया. आज मध्य प्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं, 24 घंटे बिजली है. मध्य प्रदेश सिंचाई में, खेती में हिन्दुस्तान में नंबर एक राज्य हो गया है. यानी शिवराज सिंह जी ने वे सारे सपने पूरे कर दिए जो हमने 2003 में जनता को दिखाए थे और जो वादे हमने किए थे.”

मप्र चुनाव: योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर तंज, कमलनाथ को अली चाहिए, हमें बजरंग बली

एमपी में प्रति व्यक्ति आय ज्यादा होनी चाहिए

उमा भारती ने कहा, ” एक बात रह गई और हमने शिवराज जी को कहा है कि इसलिए आपको एक बार और मध्य प्रदेश में सरकार बनानी है. वह बात यह है कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत आय देश में सबसे ज्यादा होनी चाहिए.”

मप्र चुनाव: बुंदेलखंड में मतदाताओं की चुप्पी और बागियों के तेवर से रोचक मुकाबला, पांच मंत्रियों की जान सांसत में

महिलाएं घर से निकलने लगी हैं

भाजपा नेता ने कहा कि आज महिलाएं घर से निकलने लगी हैं, पंच बनती हैं, सरपंच बनती हैं, मुख्यमंत्री बनती हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी और दूसरे पदों तक पहुंच रही हैं. जैसे ही महिलाएं घर से बाहर निकलीं, उन पर हमले बढ़ गए और पूरी दुनिया में हमले बढ़ गए. भारतवर्ष की ही कहानी नहीं है, पूरी दुनिया में यही स्थिति है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.