Top Recommended Stories

कांग्रेस नेता Digvijaya Singh कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Coronavirus Update: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Published: January 24, 2022 9:27 PM IST

By Parinay Kumar

कांग्रेस नेता Digvijaya Singh कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (File Photo)

Coronavirus Update: देश में कोरोना और उसके नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आम से लेकर खास तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Also Read:

दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh Covid News) ने ट्वीट किया, ‘मुझे सर्दी जुकाम था. RT-PCR टेस्ट कराने पर मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार, खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. हमारी शुभकामनाएं.

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. पवार (81) ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. मैं, मेरे चिकित्सक की सलाह के अनुसार इलाज करा रहा हूं.’ पवार ने कहा, ‘मैं, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, सभी लोगों से जांच कराने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील करता हूं.

पवार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके द्वारा चिंता जताये जाने और उनकी शुभेच्छा के लिए आभारी हूं.’ राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 9:27 PM IST