
मध्य प्रदेश: अपने एक बयान से मुश्किल में फंस सकते हैं कांग्रेस के कमलनाथ, उठी कार्रवाई की मांग
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य और नेता प्रतिपक्ष ने एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक, अशोभनीय और सदन की मयार्दा के विरुद्ध कदाचार की श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की है.

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताए जाने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सख्त एतराज जताया है. उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी विधानसभाध्यक्ष से आग्रह किया है.
Also Read:
- 28 साल बाद कांग्रेस ने जीती कस्बापेठ सीट, उद्धव ठाकरे बोले- ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ नीति के कारण बीजेपी उपचुनाव हारी
- मेघालय के CM संगमा आज सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- Northeast Election Results: त्रिपुरा, नागालैंड-मेघालय के चुनाव परिणाम पर बोले PM मोदी- नॉर्थ ईस्ट अब न तो दिल से दूर है और न ही दिल्ली से...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पीकर को लिखा पत्र
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य और नेता प्रतिपक्ष ने एक साक्षात्कार में विधानसभा की कार्यवाही को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक, अशोभनीय और सदन की मयार्दा के विरुद्ध कदाचार की श्रेणी में आने वाली टिप्पणी की है. उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहा जो घोर आपत्तिजनक है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि लोकसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव रखने वाले सदस्य द्वारा सदन की गरिमा को गिराए जाने का कृत्य किसी भी दृष्टि से संवैधानिक मूल्यों और संवैधानिक गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता, इतने वरिष्ठ सदस्य द्वारा ऐसी गंभीर टिप्पणी से अन्य सदस्यों को भी ऐसे अमर्यादित आचरण की प्रेरणा मिल सकती है.
बताया आपत्तिजनक बयान
शर्मा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि कमलनाथ कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष हैं, उनके द्वारा की गई टिप्पणी संवैधानिक मूल्यों के प्रति एक राजनीतिक दल के मुखिया की सोच को भी दर्शाती है. कमलनाथ द्वारा विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहा जाना घोर आपत्तिजनक है, इसलिए ऐसे सदस्य के विरुद्ध संविधान के अनुच्छेद 194 और विधानसभा की प्रक्रिया और आचरण के नियम 264 वा 265 के तहत तथा सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने कृत्य का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है. (आईएएनएस हिंदी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें