Top Recommended Stories

मध्य प्रदेश: कांग्रेस को एक और झटका, विधायकी और पार्टी छोड़ नारायण पटेल BJP में शामिल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक और विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Published: July 23, 2020 7:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

मध्य प्रदेश: कांग्रेस को एक और झटका, विधायकी और पार्टी छोड़ नारायण पटेल BJP में शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के एक और विधायक नारायण पटेल (Narayan Patel) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह कांग्रेस और विधायकी छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं. खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Also Read:

ज्ञात हो कि इससे पहले 24 तत्कालीन विधायक अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं. अब पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस छोड़ने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 25 हो गई है. इस तरह राज्य में कुल 27 विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गए हैं. इन क्षेत्रों में आगामी समय में उपचुनाव होंगे.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बगावत के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस सरकार गिर गई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल होने से पहले सभी विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था. इससे कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी. और बीजेपी ने एक बार फिर सरकार बना ली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद हो गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 7:37 PM IST