
नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से शादी में करवाते थे अश्लील डांस, दंपत्ती समेत तीन लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में दंपत्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग शादी का झांसा देकर महिलाओं से शादी में अश्लील डांस करवाते थे.

मध्यप्रदेश के जबलपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दंपत्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे. जिसके बाद वे महिलाओं को दूसरे राज्यों में ले जाकर उनसे शादी समारोहों में अश्लील नृत्य करवाते थे. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए एक नकली ग्राहक का इस्तेमाल किया.
Also Read:
जानकारी देते हुए मदन महल पुलिस थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने रविवार को बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों जबलपुर के सन्नी सोंधिया, उसकी पत्नी निधि सोंधिया और बिहार के दरभंगा के पिंटू कुमार ठाकुर को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि जबलपुर की एक महिला ने जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया और मामले की शिकायत की.
वर्मा के मुताबिक महिला ने बताया कि नौकरी दिलाने का वादा कर 11 अप्रैल को तीन युवतियों को बिहार ले जाया गया. इस महिला ने कहा कि सोंधिया के सहयोगियों लवकुश राय, पिंटू कुमार और महेश्वर शर्मा उर्फ राम सागर वहां शादियों में अश्लील नृत्य करने के लिए उन्हें मजबूर कर रहे हैं. उन्हें बंधक बनाकर रखा जाता है.
वर्मा ने कहा कि बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और चार महिलाओं को इनके चंगुल से छुड़ाया है. लवकुश राय को भी बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे यहां लाने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि महेश्वर शर्मा फरार है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मदन महल पुलिस थाने में भादंसं की धारा 365, 342 और 370 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट-एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें