
खरगोन में 24 दिन बाद हटाया गया कर्फ्यू, रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थी

Madhya Pradesh, Khargone, Curfew, Khargone Violence: एमपी के खरगोन में रामनवमी के जुलूस दौरान हुई हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू 24 दिनों बाद हटाया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थी, जिसमें दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
Also Read:
हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव के बाद अब 24 दिन बाद कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन पुलिस हिंसाग्रस्त रहे इलाकों पर कड़ी चौकसी रखेगी. खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव व आगजनी के बाद से लगाया गया कर्फ्यू प्रशासन ने 24 दिनों बाद बुधवार को पूरी तरह हटा दिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी और अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा (धारा 144) और अन्य सभी प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है.
शांति समिति की बैठक के बाद खरगोन के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट मिलिंद ढोके ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘प्रशासन ने बुधवार को शांति समिति की बैठक बुलाई, जिसमें सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि 10 अप्रैल से जारी निषेधाज्ञा को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.
उपसंभागीय मजिस्ट्रेट ने कहा, ”सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा आज से ही समाप्त हो गई है. सभी प्रतिबंधों और कर्फ्यू को वापस ले लिया गया है. 10 अप्रैल से पहले की स्थिति को बहाल कर दिया गया है.
बीते 14 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दे रहा है. हालांकि ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया के त्योहार के मद्देनजर खरगोन शहर में प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू में ढील नहीं दी थी, जिसके चलते लोगों ने इन दोनों त्योहारों को घर पर ही मनाया. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें