
मध्य प्रदेश: कोरोना की चपेट में आई पांच दिन की नवजात बच्ची की मौत, कई और संक्रमण भी थे
कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर (Gwalior) के एक अस्पताल में मौत हो गई.

Madhya Pradesh News: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर (Gwalior) के एक अस्पताल में मौत हो गई. यह बच्ची जन्म लेने के बाद से बहुत बीमार थी और उसे दूसरे तरह के भी संक्रमण थे. ग्वालियर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बिंदु सिंघल ने रविवार को बताया कि इस बच्ची का जन्म ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ था.
Also Read:
उन्होंने कहा, ‘‘नवजात शिशु की कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है, लेकिन इस जन्म लेते ही इस बच्ची को दूसरे संक्रमण भी हो गए थे, इस कारण इसे डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र से ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज के कमलाराजा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई.’’ सिंघल ने बताया कि केवल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी मौत हुई है, यह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह जन्म से बहुत बीमार थी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,253 नए मामले सामने आये. मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,94,159 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें