Top Recommended Stories

Indian Railways के भोपाल मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला करीब 44 करोड़ जुर्माना

पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भारत की हजारों किलोमीटर की दूरी को पार करने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) सबसे अच्छा माध्यम है. देश की गरीब जनसंख्या और मिडिल क्लास के लिए भारतीय रेल लाइफलाइन है. इस लाइफलाइन के जरिए रिश्ते निभाए जाते हैं और इसी लाइफलाइन में कई नए रिश्ते जुड़े भी जाते हैं. लेकिन कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करके रेलवे को घाटा पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जिनसे रेलवे जुर्माना वसूलता है.

Updated: April 27, 2022 12:48 PM IST

By Digpal Singh

Indian Railways के भोपाल मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला करीब 44 करोड़ जुर्माना
आरटीआई का किया इस्तेमाल

भारतीय रेल (Indian Railways) भारत की लाइफलाइन है. रेल के जरिए ही देश की अधिसंख्या जनसंख्या हजारों किमी की दूरी तय करती है. यह रेल सिर्फ एक शहर से दूसरे शहर को नहीं जोड़ती, बल्कि रिश्तों की डोर को भी जोड़े रखती है. लाखों-करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे को खर्च भी करना पड़ता है और उसकी कमाई का स्रोत यात्रियों से टिकट के बदले मिलने वाली राशि या माल भाड़ा ही है. कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करके अपना पैसा तो बचाते हैं, लेकिन रेलवे को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर रेलवे जुर्माना वसूलती है और इसी तरह से भोपाल मंडल ने करीब 44 करोड़ का राजस्व जुटाया है.

Also Read:

भारतीय रेलवे के भोपाल मंडल ने चेकिंग के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 43.86 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की. यह रेल राजस्व की अब तक की सबसे बड़ी वसूली है. जून 2021 में 95 हजार 25 मामलों में कुल 6 करोड़, 72 लाख, 37 हजार, 370 रुपये की वसूली गी गई, जबकि नवंबर 2021 में कुल 71 हजार 360 मामलों में 4 करोड़, 55 लाख, 85 हजार, 235 रुपये की वसूली की गई.

मार्च 2022 में रेलवे के भोपाल मंडल ने 76 हजार 602 मामलों में 4 करोड़, 92 लाख, 24 हजार, 850 रुपये की वसूली की. इसी तरह से अन्य महीनों में भी करोड़ों रुपये की वसूली की गई और वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 43.86 करोड़ तक पहुंच गया.

वित्तीय वर्ष में 6 लाख, 78 हजार, 511 यात्रियों पर यह कार्रवाई की गई, जो बिना टिकट या बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे थे. बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूली का यह नया कीर्तिमान है, जो अब तक अर्जित की गई राशियों में सर्वाधिक है. इसी के साथ रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से अपील की है कि वह बिना टिकट यात्रा न करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 12:47 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 12:48 PM IST