
मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दिया, गोविंद सिंह ने ली जगह
कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कमलनाथ की जगह पर कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह को ये पद दिया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे.
Also Read:
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
- Mehul Choksi: कांग्रेस का तंज, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का करती है इस्तेमाल, चोकसी को दिलवाती है राहत
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता नियुक्त किया है. गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार से विधानसभा सदस्य हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति के अनुरूप सीएलपी के नेता पद से इस्तीफा दिया है.
Congress’ Dr Govind Singh will be the Leader of Congress Legislature Party Madhya Pradesh, after party leader Kamal Nath tendered his resignation from the post: Congress
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 28, 2022
बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव है. कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा, जो इस समय सत्ता में है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी और साथ कई विधायक भी बीजेपी में चले गए, जिससे कांग्रेस सरकार गिर गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें