
Love Jihad : उमेश बनकर की थी लव मैरिज, निकला सलमान तो धर्म परिवर्तन के लिए बनाने लगा दबाव
Love Jihad Latest News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया, गृह मंत्री ने दिए जांच का आदेश

Love Jihad Latest News from Bhopal: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार जब ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने जा रही है इस बीच राजधानी भोपाल में एक लव जिहाद का ताजा मामला सामने आया है. मीडिया के सामने यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब पीड़ित महिला शाम को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास अपनी बीती सुनाने अपने बेटे को गोद में लेकर पहुंची.
Also Read:
- मध्य प्रदेश में 3 विधायकों की सदस्यता खतरे में, चुनाव से पहले एक मंत्री भी विवादों के घेरे में
- 'पठान' पर एमपी के गृहमंत्री बोले-''बेशर्म रंग'' में आपत्तिजनक रूप से भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए, सुधार हो,वरना...
- एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी MLA ने सत्ता परिवर्तन की मांग उठाई, पार्टी अध्यक्ष नड्डा को भेजा खत
पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के गेहूंखेड़ा इलाके की युवती ने बताया कि करीब साल भर पहले उसने एक युवक से मंदिर में लव मैरिज की थी. उसने परिचय के दौरान अपना नाम उमेश बताया था. वह करीब साल भर साथ रहा. लेकिन जब बाद में उसका असली चेहरा आया तो वह सलमान निकला. यह सामने आने तक युवती एक बच्चे की मां बन चुकी है. पीड़ित युवती ने बताया कि सलमान उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है और बेटे को भी मारने की कोशिश की है.
भोपाल की एक युवती ने डरा-धमकाकर शादी करने और धर्मांतरण के लिए विवश किए जाने की शिकायत की है। पीड़ित युवती की फरियाद सुनने के बाद डीआईजी भोपाल को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।@DGP_MP pic.twitter.com/k8Uy9TCjbD
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले के बारे में ट्वीट कर बताया है और भोपाल पुलिस को जांच का आदेश दिया है. मंत्री ने पीड़िता को मदद का भरोसा भी दिया है.
एमपी के गृह मंत्री ने ट्वीट कर बताया है, ” भोपाल की एक युवती ने डरा-धमकाकर शादी करने और धर्मांतरण के लिए विवश किए जाने की शिकायत की है. पीड़ित युवती की फरियाद सुनने के बाद डीआईजी भोपाल को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है, जिसमें सजा का प्रावधान 10 साल करने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें