
अटल नहीं हारे, सुषमा हैं सांसद, शिवराज ने छोड़ी तो मुश्किल में पड़ी ये सीट, जानिए विदिशा की पांचों सीटों का हाल
मध्य प्रदेश की विदिशा बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election Results 2018) में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच टक्कर बनी हुई है. अब तक के आए रुझान में यहां कांग्रेस 118 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 102 सीटों पर आगे है. ये आंकड़ा लगातार आगे-पीछे हो रहा है. वहीं, विदिशा क्षेत्र की पांच में से चार सीटों पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी पांच में से चार सीटों पर आगे जरूर है, लेकिन बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाने वाली विदिशा विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. विदिशा विधानसभा सीट बीजेपी के लिए इसलिए खास है क्योंकि अटल बिहारी बाजपेयी इस सीट से सांसद रहे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूदा समय में सांसद हैं. इसके साथ ही तीन बार से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इस सीट से विधायक हैं.
Also Read:
- मतगणना के समय क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें पर्दे के पीछे से आगे तक का पूरा हाल | Watch Video
- Gujarat Assembly Election VIP Seat Result 2022: जिन सीटों ने पीएम मोदी-अमित शाह को दिलाई एतिहासिक जीत, जानिए Hot Seats का हाल
- MP BY-Election Parinam: दल-बदल के बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस समर्थक ने उपचुनाव में दर्ज की रिकॉर्ड जीत, जानें असली वजह
ये है पांचों सीटों का हाल
विदिशा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के शशांक श्री कृष्ण भार्गव बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश टंडन से 9303 वोटों से आगे हैं. अब तक आए रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी को 61747 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 52173 वोट हासिल करने के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. बता दें कि 2013 चुनाव में भी कांग्रेस के श्री कृष्ण भार्गव चुनाव लड़े थे, लेकिन तब शिवराज उनके सामने थे. शिवराज ने तब 73783 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. शिवराज के सामने शशांक श्री कृष्ण भार्गव को 56817 वोट हासिल हुए थे. इस बार शिवराज इस सीट की बजाय बुधनी से लड़े, लेकिन कांग्रेस ने शशांक पर ही भरोसा दिखाते हुए एक बार टिकट दिया था.
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र
यहां बीजेपी के राजश्री रुद्र प्रताप सिंह 7258 सीटों पर आगे हैं. उनके सामने कांग्रेस की ज्योत्सना यादव हैं. बीजेपी प्रत्याशी अब तक यहां 53526 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की ज्योत्सना 45934 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
सिरोंज विधानसभा क्षेत्र
सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उमाकान्त शर्मा काफी आगे हैं. वह कांग्रेस के मसर्रत शाहिद से 23257 वोटों से आगे हैं. उमाकांत को 54606 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के मसर्रत 29770 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
बासौदा विधानसभा क्षेत्र
इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के लीना संजय जैन 7602 वोट के साथ कांग्रेस से आगे हैं. यहां निशंक कुमार जैन कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी को 60868 वोट मिले हैं, जबकि 50847 वोटों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
कुरवाई विधानसभा क्षेत्र
कुरवाई विधानसभा सीट से बीजेपी के हरि सिंह सप्रे आगे हैं. वह कांग्रेस के सुभाष बोहत से 11565 वोटों से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को यहां अब तक 62204 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष बोहत को 48704 वोट मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें