
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: जनादेश के नतीजे आने शुरू, कड़ी टक्कर के बीच रुझान कांग्रेस के पक्ष में
राज्य में मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से हुई. डाक मतपत्रों की गिनती पूरी, राज्य में 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजा आने का सिलसिला शुरू हो गया है, पहला नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है. रतलाम ग्रामीण से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप कुमार मकवाना ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस 117 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में भाजपा डेढ़ दशक से सत्ता में है और यहां इस बार के चुनाव में भाजपा के लिए जीत बड़ी चुनौती नजर रही. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला रहा.
Also Read:
- मतगणना के समय क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें पर्दे के पीछे से आगे तक का पूरा हाल | Watch Video
- Gujarat Assembly Election VIP Seat Result 2022: जिन सीटों ने पीएम मोदी-अमित शाह को दिलाई एतिहासिक जीत, जानिए Hot Seats का हाल
- All Elections Results Highlights: बंगाल में ममता की 'हैट्रिक', असम में BJP तो केरल में LDF की वापसी- तमिलनाडु में स्टालिन का दबदबा
पहला नतीजा भाजपा के खाते में
भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की बढ़त का क्रम ऊपर-नीचे होता रहा. पहला नतीजा भाजपा के खाते में गया है, रतलाम ग्रामीण से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप कुमार मकवाना ने जीत दर्ज की है. यहां भाजपा के उम्मीदवार 5605 मतों के अंतर से जीते है. राज्य में मतगणना का दौर जारी है, कांग्रेस जहां 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं भाजपा 106 सीटों पर आगे है और एक सीट पर जीत गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण यादव से 37 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
दांव पर है दिग्गजों की शाख
वहीं सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, जयंत मलैया, रुस्तम सिंह, लाल सिंह आर्य, रामपाल सिंह अपने अपने प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज सुरेश पचौरी पिछड़ रहे हैं. राज्य में पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई. रुझान जो सामने आए हैं, उसमें शुरू से कड़ी टक्कर है, कांग्रेस को यहां 115 सीटों पर बढ़त है, वहीं भाजपा 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और एक पर जीत दर्ज कर ली है. राज्य में मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से हुई. डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हुई. राज्य में 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतगणना हो रही है. राज्य के 51 जिला मुख्यालयों के 230 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती हो रही है.
मतगणना 230 प्रेक्षकों की मौजूदगी में 306 हॉलों में मतगणना हो रही है. इसमें 3220 टेबलें मतगणना के लिए लगाई गई हैं. बताया गया है कि 154 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक कक्ष में (14 टेबल लगाकर) में मतगणना चल रही है, जबकि 76 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो कक्षों में, यानी 152 कक्षों में गिनती हो रही है. कुछ ही घंटों में सभी सीटों के परिणाम बाहर आ जाने की उम्मीद है. हालांकि कांग्रेस खेमे ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें