Top Recommended Stories

सतना में भाजपा नेता ने नगर पंचायत के सीएमओ पर किया जानलेवा हमला, देखें VIDEO

गुरुवार को आयोजित पीएसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी.

Updated: June 28, 2019 9:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by sujeet kumar upadhyay

सतना में भाजपा नेता ने नगर पंचायत के सीएमओ पर किया जानलेवा हमला, देखें VIDEO

सतना: मध्यप्रदेश के इन्दौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक निगम अधिकारी की क्रिकेट के बैट से कथित पिटाई के दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर को जिले के रामनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामसुशील पटेल पर समर्थकों के साथ पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) और पार्षदों पर जानलेवा हमले का आरोप लगा. गंभीर रूप से घायल सीएमओ और पार्षदों को इलाज के लिये जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

You may like to read

उधर, पटेल ने आरोप लगाया है कि सीएमओ ने कांग्रेस नेता के इशारे पर उनपर हमला किया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सतना के जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि भाजपा नेता रामसुशील पटेल और सीएमओ देवव्रत सोनी, दोनों का मेडिकल करा रहे हैं. दोनों के बयान लिये जा रहे है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं. घटना की तथ्यों की जांच की जा रही है. जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर रामनगर में शुक्रवार दोपहर को भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ और पार्षदों के उपर लाडी-डंडों से हमला बोल दिया.

कोर्ट ने सरकारी अफसर को बैट पिटाई करने वाले एमएलए को बेल से किया इनकार, भेजा जेल

लहुलहान हालत में सीएमओ का रामगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है. परिषद सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आयोजित पीएसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि उस वक्त सीएमओ ऑफिस में नहीं थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.