Top Recommended Stories

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजीबोगरीब बयान, कहा- लिमिट में शराब पीना लाभकारी | मचा सियासी घमासान

Madhya Pradesh Hindi News: भाजपा सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराब सस्ती हो या महंगी हो. शराब औषधि का काम करती है. शराब सीमित में औषधि होती है और असीमित में शराब जहर होती है. ये सबको समझना और सुनना चाहिए. शराब अधिक पीने से जो नुकसान होते हैं उसे बंद करना चाहिए.

Published: January 21, 2022 11:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Pragya Singh Thakur, hijab, hijab controversy, hijab row
Pragya Thakur's comments came amid the raging controversy over wearing hijabs in schools in Karnataka. (Photo: ANI)

Madhya Pradesh Hindi News: भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर () अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सीमित मात्रा में शराब का सेवन औषधि के समान है. सामने आए वीडियो में भाजपा सांसद कहती नजर आती हैं, ‘शराबबंदी तो होनी ही चाहिए, क्योंकि शराब से जब घर बिगड़ते हैं तब ये असहनीय होता है. इससे कोई लोग आत्महत्या तक लेते हैं और तनाव में चले जाते हैं. कई महिलाएं तक आत्महत्या कर लेती हैं. मादक पदार्थों का सेवन बंद होना ही चाहिए.’

Also Read:

भाजपा सांसद ने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि शराब सस्ती हो या महंगी हो. शराब औषधि का काम करती है. शराब सीमित में औषधि होती है और असीमित में शराब जहर होती है. ये सबको समझना और सुनना चाहिए. शराब अधिक पीने से जो नुकसान होते हैं उसे बंद करना चाहिए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा ने नई शराब नीति को मंजूरी दी है जो एक अप्रैल से लागू होगी. इसके तहत शराब की कीमतें तो कम होंगी हीं, साथ में अमीरों को घर में बार खोलने की भी आजादी रहेगी. सरकार का दावा है कि नई नीति से गैर-कानूनी एवं अमानक शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा. हालांकि सरकार के इस निर्णय पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. खुद भाजपा नेता उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है. उनसे जुड़े इसी सवाल प्रज्ञा ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

कांग्रेस ने सरकार की ओर से नई नीति में किए गए प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) का कहना है कि शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government) का शराब प्रेम एक बार फिर उजागर हो गया है. मध्यप्रदेश में शराब अब होगी सस्ती, ड्यूटी में कमी, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल- डीजल महंगा, करो में कोई राहत नहीं.

वहीं भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि हम शराब मुक्ति के पक्ष में हैं. इसके लिए लगातार जागरुता अभियान चलाए जा रहे हैं. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए सवाल किया कि कांग्रेस बताए जहां उनकी सरकार है, यानी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र में शराब बंदी को लेकर क्या काम हो रहा है. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 11:00 AM IST