Top Recommended Stories

MP Hindi News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

Madhya Pradesh Hindi News: आज बुधवार को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने ये जानकारी दी. इसने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई जो इंदौर के 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया. बताया गया कि आज सुबह 4:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Updated: February 24, 2022 8:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Earthquake
Earthquake

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज बुधवार को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने ये जानकारी दी. इसने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई जो इंदौर के 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया. बताया गया कि आज सुबह 4:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Also Read:

24 घंटे पहले शिमला में भी आया भूकंप

मालूम हो कि करीब 24 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. NCS के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. इसने बताया कि भूकंप के झटके बुधवार सुबह करीब 9:58 बजे महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र बिंदु सात किलोमीटर नीचे की गहराई में था.

18 फरवरी को असम में भी आया भूकंप

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 फरवरी को असम के दरांग जिले में साढ़े चार घंटे के भीतर दो भूकंप- एक मध्यम और दूसरा हल्का झटका महसूस किया गया. दोपहर (शाम 4.39 बजे) दरांग जिले और आसपास के इलाकों में रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का एक और भूकंप उसी जिले में दोपहर 12.09 बजे आया था. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 8:47 AM IST

Updated Date: February 24, 2022 8:56 AM IST