
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Food Delivery करने वाली कंपनी जोमैटो (ZOMATO) की 10 मिनट में भोजन पहुंचाने का वादा करने वाली नई सेवा को लेकर सख्ती दिखाई है और डिलीवरी करने वाले और सड़क पर चलने वाले लोगों के जीवन को इससे खतरा बताया है. मंत्री कंपनी से इसमें तुरंत बदलाव तक करने के लिए कह दिया है.
नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जोमैटो या किसी भी कंपनी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कंपनी के नए नियम जिसमें फास्ट और तत्काल डिलीवरी प्रक्रिया की बात कही गई है इसके दौरान होने वाले यातायात नियमों के उल्लंघन या हादसों के लिए कंपनी को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि जोमैटो की 10 मिनट में खाना पहुंचाने की सेवा अपने कर्मचारियों (डिलीवरी सहयोगी) के साथ साथ अन्य लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. मिश्रा ने कहा, ’’जोमैटो या किसी को भी मध्य प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की होगी इसलिए आप कृपा कर ऐसा न करें.’’
उन्होंने कहा कि भोजन देने वाला व्यक्ति,डिलीवरी ब्वॉय शहर की बीच से केवल तेजी और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर ही 10 मिनट में चार किलोमीटर के गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. वो तेजी से वाहन चलाएंगे, क्योंकि उन्हें 10 मिनट में डिलीवरी देनी होती है. इसलिए यह सेवा लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित होगी.
बता दें कि जोमैटो की संस्थापक दीपिंदर गोयल ने सोमवार को ट्वीट कर जोमैटो त्वरित सेवा शुरू करने की घोषणा की है. गोयल ने कहा कि 10 मिनट की डिलीवरी सेवा ग्राहकों को चुनिंदा ठिकानों और कुछ खाद्य पदार्थों के लिए उपलब्ध होगी. इसमें देर से डिलीवरी करने के लिए कोई दंड नहीं है और समय पर डिलीवरी के लिए भी कोई प्रोत्साहन नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें