
MP Me kab Khulenge School: मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे छठी से 12वीं तक के स्कूल, पहली से 5वीं को लेकर हुआ यह फैसला...
Madhya Pradesh Me kab Khulenge School: कोरोना के मामले कम होने के बाद मध्यप्रदेश में भी 1 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे.

Madhya Pradesh Me kab Khulenge School: कोरोना के मामले कम होने के बाद मध्यप्रदेश में भी 1 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए एक सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति एवं कोविड 19 से सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों के साथ खुलेंगे.
Also Read:
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान COVID प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.
कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे। https://t.co/ZARshNBbIx — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021
बैठक में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए. इसमें तय हुआ कि स्कूल आने वाले छात्रों के लिए अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी. विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारो से कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करने को कहा है. बताया गया कि आदेश के मुताबिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगी होनी चाहिए.
वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को लेकर भी बात हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक हफ्ते बाद परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले 9वीं से 12वीं तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं. अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें