MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल में नदी पर बने रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. शाहपुर थाने के प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने रविवार को बताया कि घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर शाहपुर में माचना नदी पर बने रेलवे पुल पर शनिवार शाम को हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश सिंह उइके (21) और मनिल मर्सकोले (19) के रूप में हुई है.
Also Read:
- Vande Bharat Express: PM Modi ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
- Indore Bawadi Accident: इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, कई लोग कुएं में गिरे | Watch Video
- MP के कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, नामीबिया से लाई मादा चीता सियाया ने 4 शावकों को जन्म दिया
मुकाती ने बताया कि ये दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और घर से शादी में जाने का कहकर रेलवे पुल पर पहुंचकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान अचानक बागमती एक्सप्रेस आयी जिससे कटकर दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें