
मध्यप्रदेश में पुलिस के साथ किया चोरों ने खेल, खोजी कुत्ता ही चुरा ले गए चोर
मध्य प्रदेश में पुलिस के साथ चोरों ने बड़ा खेल कर दिया. यहां चोरों ने पुलिस का खोजी कु्त्ता ही चुरा लिया. कुत्ता शादी में पटाखों की आवाज के कारण घबराहट में भाग गया था.

आपने वो कहावत तो सुनी होगी, चोर पुलिस का खेल.लेकिन मध्यप्रदेश में भी पुलिस के साथ चोरों ने खेल कर दिया. दरअसल, चोरों ने मध्यप्रदेश पुलिस का एक खोजी कुत्ता ही चुरा लिया. मामला राज्य के ओरछा कस्बे का है. कुत्ते को तब चुराया गया जब वह शादी के दौरान पटाखों की आवाज के कारण घबराहट में भाग गया था.
Also Read:
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के अनुसार इस कुत्ते को 19 अप्रैल को एसयूवी में जा रहे चार लोगों ने एक मंदिर के पिछले हिस्से से चुराया. शादी के दौरान पटाखों की आवाज के कारण वह घबराहट में भाग गया था. ओरछा थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते के चोरी होने की शिकायत मिली है. इसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा. इस कुत्ते का रखरखाव जमुना प्रसाद करते हैं. जो मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में कांस्टेबल हैं. प्रसाद ने ही इस कुत्ते की चोरी होने का मामला ओरछा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है.
वहीं, पुलिस के खोजी कुत्ता चोरी होने का सीसीटीवी भी सामने आ गया है. जिसमें कुछ बदमाश कुत्ते को गाड़ी में ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति के इस कुत्ते का इस्तेमाल बम डिफ्यूज करने में करती थी. इसे ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में रखा जाता था. डॉग मास्टर जमुना प्रसाद अहिरवार की सूचना पर ओरछा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रही है.
(इनपुट-एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें