बार-बार ससुराल आने से परेशान साले ने जीजा को पीट-पीट कर मार डाला

'बिन बुलाए मेहमान' कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं. मेजबान सोचता रहता है कि कैसे इस मेहमान से पीछा छुड़ाया जाए. कई बार परिस्थितियां काबू से बाहर हो जाती हैं. संभवत: ऐसी ही एक परिस्थिति में एक व्यक्ति ने अपने जीजा की हत्या कर दी.

Published: November 3, 2021 3:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Digpal Singh

Pita Ne Beti Se Kiya Rape
Pita Ne Beti Se Kiya Rape

बैतूल : ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ (Atithi Tum Kab Jaoge?) अजय देवगन (Ajay Devgn) और परेश रावल (Paresh Rawal) की यह फिल्म आपने देखी होगी. परेश रावल अतिथि बनकर अजय देवगन के घर आ जाते हैं, लेकिन अजय उन्हें नहीं जानते. इसके बाद इस अतिथि को भगाने के लिए उन्हें क्या कुछ नहीं करना पड़ता. पूरी फिल्म इसी ताने-बाने पर है. कई बार असल जिंदगी में भी परिस्थितियां इतनी ही या इससे भी ज्यादा खराब हो जाती हैं. ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश में, जहां एक व्यक्ति ने अपने जीजा की हत्या कर दी.

घटना मध्य प्रदेश की है. यहां के बैतूल जिले में बहन और जीजा के बार-बार घर आने से नाराज 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जीजा की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करते समय व्यक्ति की मां भी घायल हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि घटना सोमवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बिछुआ गांव में हुई. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दीपक कुमरे को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के हीरावाड़ी गांव के रहने वाले विनोद पंद्राम (32) की शादी आरोपी दीपक की बहन से हुई थी. दीपक अपने माता-पिता के साथ बैतूल जिले के बिछुआ गांव में रहता है और जीजा से बार-बार उसके घर आने को लेकर आपत्ति जता चुका था.

उन्होंने कहा कि विनोद अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले फिर अपने ससुराल आया. आरोपी और विनोद के बीच सोमवार को इस मुद्दे पर बहस हुई. इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा विनोद को लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. इस दौरान दीपक की 65 वर्षीय मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो वह भी घायल हो गईं.

लाटा ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव परिवार को सौंप दिया गया. (इनपुट – पीटीआई)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Madhya Pradesh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.