Top Recommended Stories

मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी, बीजेपी सरकार ने कहा- प्रक्रिया शुरू हुई

मध्य प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री और व्याख्यान हिंदी में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Published: January 29, 2022 6:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी, बीजेपी सरकार ने कहा- प्रक्रिया शुरू हुई

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री और व्याख्यान हिंदी में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति ने फैसला किया कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के व्याख्यान में अध्ययन सामग्री के अनुवाद के साथ हिंदी को भी शामिल किया जाएगा. सारंग ने पिछले सितंबर में इस तरह की एक समिति गठित करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि छात्रों को उनकी मूल भाषाओं में पाठ्यक्रम सीखना अधिक उपयोगी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिकित्सा की पढ़ाई का माध्यम हिंदी करना चाहते हैं.

Also Read:

पिछले साल की शुरुआत में सारंग ने घोषणा की थी कि आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार, जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद और बीआर अंबेडकर पर व्याख्यान एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम का हिस्सा होगें.

इसके अलावा मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी पिछले साल घोषणा की थी कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष के छात्रों को कला संकाय में दर्शनशास्त्र के तहत एक वैकल्पिक विषय के रूप में रामचरितमानस की पेशकश की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: January 29, 2022 6:05 PM IST