Top Recommended Stories

मध्य प्रदेश में अब इन नए नामों से जाने जाएंगे होशंगाबाद-बाबई और शिवपुरी, जानिए इनके नए नाम

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक जिला एक तहसील और एक गांव का नाम बदल दिया है. जिसके बाद अब होशंगाबाद-बाबई और शिवपुरी इन नए नामों से जाने जाएंगे, जानिए इनके नए नाम.

Updated: February 4, 2022 2:45 PM IST

By Kajal Kumari

मध्य प्रदेश में अब इन नए नामों से जाने जाएंगे होशंगाबाद-बाबई और शिवपुरी, जानिए इनके नए नाम
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan

MP News: मध्य प्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर केंद्र सरकार राज्य के एक जिला, एक तहसील और एक गांव के नाम बदलकर नए नाम रखे जाने को अपनी मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब होशंगाबाद को नर्मदापुरम के नाम से पहचाना जाएगा. इसी तरह टीकमगढ़ जिले में स्‍थित शिवपुरी गांव को अब कुंडेश्र्वर धाम के नाम से जाना जाएगा, तो वहीं प्रसिद्ध पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा.

Also Read:

नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित होशंगाबाद का ये नाम उसे मालवा के पहले शासक होशंग शाह के नाम पर मिला थआ उनके नाम पर ही इसका नाम होशंगाबाद रखा गया था. बाबई होशंगाबाद जिले का हिस्सा है और यह भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम अब माखन नगर होगा.

मध्य़प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है और बताया है कि होशंगाबाद को ’नर्मदापुरम’ और बाबई को ’माखन नगर’ करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है. जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

बता दें कि रेलवे स्टेशनों, गांवों, कस्बों और शहरों का नाम बदलने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के तहत, राज्य सरकार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना अनिवार्य होता है. एनओसी यह सुनिश्चित करती है कि जिले में रेलवे स्टेशन, हाई कोर्ट और विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थानों के नाम भी बदले जा सकते हैं या नहीं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 2:45 PM IST

Updated Date: February 4, 2022 2:45 PM IST