
MP: Diesel-Petrol की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह समेत पार्टी नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
Madhya Pradesh, Bhopal, Congress, NEWS Updates: मध्य प्रदेश कांग्रेस का आज आधे दिन का राज्यव्यापी 'बंद'

Madhya Pradesh, Bhopal, Congress, diesel, petrol, NEWS Updates: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को कांग्रेस (Congress) ने आधे दिन का बंद बुलाया था. एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन के लिए निकले. पुलिस ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
Also Read:
- राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, CM गहलोत ने तीन नए संभागों का भी किया ऐलान; यहां देखें पूरी LIST
- क्रैंबिज विवाद पर राहुल गांधी ने दिया बीजेपी के आरोपों का जवाब, कहा- सदन में अनुमति मिलेगी तो अपना पक्ष रखूंगा
- मायावती ने कहा- बीजेपी, सपा, कांग्रेस घोर जातिवादी और आरक्षण विरोधी, जनता देख रही कौन किसकी 'बी' टीम
Digvijaya Singh & Congress leaders & workers protest in Bhopal against fuel price hike. Petrol price today in the city is Rs 98.60/litre, diesel Rs 89.23/litre. He says, “Central Excise duty should be slashed immediately.”
MP Congress has called half-day statewide ‘bandh’ today. pic.twitter.com/TpFkR0wM5h — ANI (@ANI) February 20, 2021
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा, आज शहर में पेट्रोल Rs 98.60 प्रति लीटर बिक रहा है. केंद्र को तुरंत प्रभाव से सेंट्रल एक्साजइज टैक्स कम करना चाहिए. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज आधे दिन के राज्यव्यापी ‘बंद’ का आह्वान किया है. कांग्रेस का यह बंद आज 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे बंद है. बंद से बंद से दूध, अखबार, दवा दुकानें और अस्पतालों को मुक्त रखा गया है.
Madhya Pradesh: Congress leader PC Sharma arrested for allegedly protesting and shutting down markets without permission, in Bhopal. He has been arrested by Habibganj Police
State Congress has given a call for a half-day ‘bandh’ in the state today against the rising fuel prices. pic.twitter.com/PbPkan2csl — ANI (@ANI) February 20, 2021
केरल में एक 17 साल (Teenage girl) की स्कूली छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों (mysterious circumstances) में मृत मिली है. शुक्रवार को सुबह स्कूल गई 17 साल की किशोरी का शव देर रात को रहस्यमय परिस्थितियों में खून से लतपथ मिला. यह छात्रा सुबह स्कूल पढ़ने के लिए घर से निकली. बताया जा रहा है कि उसका एक रिश्तेदार भी साथ में था, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा और फोन बंद आ रहा है. बताया गया है कि आखिरी बार छात्रा को एक ऑटो रिक्शा में देखा गया है और उसके साथ उसका रिश्तेदार भी था.
यह मामला केरल के इडुक्की जिले का है. केरल पुलिस के मुताबिक के इडुक्की जिले में शुक्रवार को सुबह स्कूल गई 17 साल की एक किशोरी देर रात पल्लीवासल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई. पुलिस ने बताया कि 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा का शव उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर खून से लतपथ मिला है.
पुलिस के मुताबिक, 17 साल की छात्रा शुक्रवार को सुबह अपनी स्कूल की वर्दी में घर से निकली थी, लेकिन सामान्य समय पर घर नहीं लौटी , जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत की.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”उसे आखिरी बार एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा देखा गया था. उनके कथन के अनुसार, उस समय उसका एक रिश्तेदार भी उसके साथ था। उसका फोन बंद आ रहा है और अब उसका पता नहीं चल पा रहा है.” अधिकारी ने कहा कि किशोरी की मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि के विरोध में शनिवार को आधे दिन के प्रदेशव्यापी बंद बुलाया था और जनता से इसमें शामिल होने की अपील की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जारी अपने वीडियो संदेश में कहा था, ”डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आज जनता परेशान है. सरकार जनता को राहत देने की बजाय कर वसूल करने में लगी है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें