Top Recommended Stories

MP: एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, एग्जाम रद्द, ग्वालियर में 8 गिरफ्तार

आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले, साथ ही 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं

Published: February 7, 2023 11:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

MP: NHM nurse recruitment exam paper leaked, second shift exam cancelled, 8 arrested in Gwalior
फोटो प्रतीकात्मक

ग्वालियर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद मंगलवार दोपहर को इसे रद्द कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले चरण की परीक्षा मंगलवार की सुबह हुई थी, लेकिन दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाली दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई.

Also Read:

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सोमवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधा शाखा की टीम ने मंगलवार को ग्वालियर-डबरा राजमार्ग पर एक भोजनालय में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि वहां अंदर मौजूद आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले हैं . उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों को कथित तौर पर आरोपी के पास ‘गिरवी’ रखा गया था. उन्होंने कहा कि साथ ही 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

एसपी ने कहा कि यह एक बड़े भर्ती परीक्षा पेपर लीक गिरोह का हिस्सा हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो-दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाला है. सांधी ने कहा कि प्रयागराज का रहने वाला गिरोह का मुखिया है, जो फरार है. उन्होंने कहा कि गिरोह ने प्रश्नपत्र के लिए दो से तीन लाख रुपये वसूले. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. (भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 11:36 PM IST