
मध्यप्रदेश: भोपाल जिले के 'इस्लाम नगर' का बदल गया नाम, जानें अब क्या कहलाएगा
Name Change News: भोपाल जिले में स्थित इस्लाम नगर अब जगदीशपुर (Jagdishpur) के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

Name Change News: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में स्थित ‘इस्लाम नगर’ (Islam Nagar) का नाम तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. मध्यप्रदेश सरकार की तरफ ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि भोपाल जिले में स्थित ‘इस्लाम नगर’ अब जगदीशपुर (Jagdishpur) के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
Also Read:
Madhya Pradesh | The name of Islam Nagar village in Bhopal district changed to Jagdishpur with immediate effect. pic.twitter.com/UvdRqRIjGY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 2, 2023
इस्लाम नगर भोपाल-बैरसिया रोड के बीच में स्थित है. यह भोपाल से लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर है. पूर्व में ‘इस्लाम नगर’ भोपाल रियासत की राजधानी हुआ करती थी. यहां भोपाल की स्थापना करने वाले नवाब दोस्त मोहम्मद खान द्वारा निर्मित महलों के खंडहर आज भी मौजूद है.
इस्लामनगर पहले जगदीशपुर नाम से ही जाना जाता था, जिसे स्थानीय राजपूत सरदारों ने स्थापित किया था. 18वीं सदी में भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खान ने इसे ‘इस्लाम नगर’ का नाम दिया था.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें