
भोपाल में इन इलाकों के बदल सकते हैं नाम, उमा भारती और सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उठाई मांग
भोपाल में लाल घाटी का नाम दोस्त मोहम्मद खान के बेटे के खून की वजह से रखा गया था.

भोपाल: भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती और पार्टी की लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल में और इसके आसपास के इलाकों में हलाली बांध व इस्लाम नगर सहित कुछ स्थानों के नाम बदलने की मांग की है. भारती ने सोमवार को भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल हलाली बांध का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान नाम “विश्वासघात और घृणा” की भावना को व्यक्त करता है .
Also Read:
- बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मांग- 'देश से राहुल गांधी को बाहर करें, विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता', देखें- Video
- MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू की, महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह मिलेंगे
- Inspirational Story: बोल, सुन और देख नहीं सकती गुरदीप कौर वासु, 10वीं की परीक्षा देकर अब रचेगी इतिहास | Watch Video
भोपाल से भाजपा की लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मंगलवार को भारती की मांग का समर्थन किया और इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी में लाल घाटी और इस्लाम नगर समेत कुछ अन्य जगहों के नाम भी बदलने की मांग की. भारती ने भोपाल जिले में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विष्णु खत्री को पत्र लिखकर कहा है कि हलाली नाम से इतिहास के परिप्रेक्ष्य में “विश्वासघात, धोखे और अमानवीयता की अभिव्यक्ति होती है.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने खत्री से नाम परिवर्तन का यह मुद्दा प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के सामने उठाने का आग्रह किया. यह बांध भोपाल जिले के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अपने पत्र में भारती ने कहा कि भोपाल राज्य के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खान ने हलाली बांध में अपने मित्र राजाओं को मार डाला था और पास की नदी का पानी उनके खून के कारण लाल हो गया था.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, ‘‘इसलिए इस जगह का यह नाम नफरत की भावना पैदा करता है.’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इस जगह का नाम बदल दिया गया है लेकिन पर्यटन निगम द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड पर यह परिलक्षित नहीं होता है .
उधर, विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में इस बांध का नाम सम्राट अशोक बांध है. लेकिन मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम अब भी अपने साइन बोर्ड पर इस जगह को हलाली बांध के रूप में लिखता है. सत्तारूढ़ दल के विधायक ने कहा कि उन्होंने मंत्री उषा ठाकुर को पत्र लिखकर सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इस स्थल (सम्राट अशोक बांध) का नाम बदलने का आग्रह किया है.
इस बीच प्रज्ञा ठाकुर ने भारती की मांग का समर्थन किया और कुछ अन्य स्थानों के नाम भी बदलने की मांग की . स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि इस्लाम नगर का नाम इसलिए बदला जाए क्योंकि पहले इस नाम की कोई जगह नहीं थी. भोपाल में लाल घाटी का नाम दोस्त मोहम्मद खान के बेटे के खून की वजह से रखा गया था.
लोकसभा सांसद ने कहा, “हलाली नाम इसलिए रखा गया क्योंकि वहां हिंदू राजा मारे गए थे . इन सभी नामों को बदला जाना चाहिए और वास्तविक इतिहास को फिर से स्थापित किया जाना चाहिये. उमा दीदी इस संबंध में (नाम बदलने के लिए) प्रयास कर रही हैं. मैं भी इस दिशा में प्रयास कर रही हूं.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें