Top Recommended Stories

पीएम आवास योजना: 21 हजार लाभार्थियों का इस दिन कराया जाएगा गृह प्रवेश, 3900 करोड़ होगा खर्च

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे.

Published: April 24, 2022 11:47 AM IST

By Avinash Rai

पीएम आवास योजना: 21 हजार लाभार्थियों का इस दिन कराया जाएगा गृह प्रवेश, 3900 करोड़ होगा खर्च

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का अभियान जारी है. इसी क्रम में 21 हजार हितग्राहियों को 27 अप्रैल को गृह प्रवेश कराया जाने वाला है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे.

Also Read:

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को 500 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया जायेगा. साथ ही 30 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन एवं 21 हजार हितग्राहियों के नवीन आवासों का गृह प्रवेश भी करवाया जायेगा. मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. इन आवासों की कुल लागत लगभग 3900 करोड़ रुपए है.

बताया गया है कि इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं राज्य मंत्री ओ.पी.एस भदौरिया भी शामिल होंगे. प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम होंगे. जहाँ क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों सहित नागरिक और लाभार्थी मौजूद रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 11:47 AM IST