Rats Nibble Newborns Feet: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरा नवजात का पैर, जांच के आदेश

Rats Nibble Newborns Feet: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल या एमवाई अस्पताल में कथित तौर पर एक चूहे ने नवजात की उंगली और पैर को कुतर डाला.

Published: May 18, 2021 5:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

bhandup 4 infants die case
The infant later died due to drowning. (Representational image)

Rats Nibble Newborns Feet: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल या एमवाई अस्पताल में कथित तौर पर एक चूहे ने नवजात की उंगली और पैर को कुतर डाला. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित नर्सरी में रखा गया था. करीब एक किलो चार सौ ग्राम वजन वाला बच्चा पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था.

मामला तब सामने आया जब सोमवार सुबह बच्चे की मां प्रियंका उसे दूध पिलाने गई. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने प्लास्टिक सर्जन से बच्चे की जांच कराई और जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि बच्चे के पैर के अंगूठे और उंगली को चूहे ने काट लिया है.

एमवाई अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी.

(इनपुट: IANS)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Madhya Pradesh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.