
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Road Accident: सड़क पर जा रहे हों तो सभी नियमों का पालन करना (Follow Traffic Rules) चाहिए. चार पहिया वाहन के अंदर सीट बेल्ट (Always wear Seat Belt) लगाना और दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनना (Wear Helmet) बहुत जरूरी है. ऐसा न करने पर यदि हादसा होता है तो बचने की गुंजाइश बहुत कम रह जाती है. नियमों को ताक पर रखकर, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना दो युवकों को भारी पड़ गया. इस रैली का वीडियो भी बनाया जा रहा था और इसी वीडियो में यह दुर्घटना कैद हो गई.
दरअसल घटना रविवार को मध्य प्रदेश में सागर-भोपाल रोड पर हुई. भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) यहां पहुंचे थे और कई युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनका स्वागत करने पहुंचे थे. चंद्रशेखर की स्वागत रैली में शामिल युवक की बाइक अचानक सड़क पर आए एक मवेशी से टकरा गई, जिससे वहां बड़ा हादसा हो गया.
मवेशी से टकराते ही तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल गई और उस पर सवार युवक गिर गए. इसी दौरान काफिले में शामिल एक तेज रफ्तार ट्रवेरा गाड़ी की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को काफिले में शामिल लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अब भी चल रहा है.
ज्ञात हो कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मध्य प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें