Top Recommended Stories

इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए सात लोग, 9 लोगों को बचाया गया

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक दो मंजिल इमारत में सुबह आग लग गई. इस अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

Updated: May 7, 2022 8:28 AM IST

By Nitesh Srivastava

Indore Fire

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह दो मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है.  उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया. काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Also Read:

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में आग बिल्डिंग के निचली मंजिल पर लगी थी, लेकिन कुछ ही समय में इसने भयानक रूप ले लिया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मृतकों में महिलाएं भी शामिल है, वहीं इस बिल्डिंग कई युवक भी किराए पर कमरा लेकर रहते थे. ज्यादा जल जाने के कारण शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है.

चश्मदीदों के अनुसार, इमारत में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नहीं थे. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने कहा, ‘‘इमारत की निचली मंजिल का मुख्य दरवाजा और ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियां भीषण लपटों और धुएं से घिरी थीं, जबकि तीसरी मंजिल से छत को जाने वाला दरवाजा जलकर बेहद गर्म हो गया थी. इससे घटना के दौरान ज्यादातर लोग इमारत में फंसे रह गए.

हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फ्लैट की बालकनी में आकर जान बचाई.’विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि आग इमारत की निचली मंजिल में पार्किंग के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने कहा, “आग की शुरुआत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से हुई और इसके बाद लपटें संकरी सीढ़ियों से होते हुए इमारत की ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ने लगीं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 7, 2022 8:24 AM IST

Updated Date: May 7, 2022 8:28 AM IST