
इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए सात लोग, 9 लोगों को बचाया गया
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक दो मंजिल इमारत में सुबह आग लग गई. इस अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह दो मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया. काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
Also Read:
- Indore Accident: इंदौर हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM Shivraj, घटनास्थल का भी किया दौरा | Watch Video
- इंदौर के मंदिर में बावड़ी धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई, 16 लोग अस्पताल में भर्ती, सर्च अभियान जारी
- Indore Bawadi Accident: इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, कई लोग कुएं में गिरे | Watch Video
#UPDATE | Seven people died in the fire that broke out in a two-storey building in Indore, Madhya Pradesh: Indore Police Commissioner Harinarayana Chari Mishra to ANI
Latest visuals from the spot. pic.twitter.com/E6wXhytkl3 — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 7, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में आग बिल्डिंग के निचली मंजिल पर लगी थी, लेकिन कुछ ही समय में इसने भयानक रूप ले लिया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मृतकों में महिलाएं भी शामिल है, वहीं इस बिल्डिंग कई युवक भी किराए पर कमरा लेकर रहते थे. ज्यादा जल जाने के कारण शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है.
चश्मदीदों के अनुसार, इमारत में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नहीं थे. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने कहा, ‘‘इमारत की निचली मंजिल का मुख्य दरवाजा और ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियां भीषण लपटों और धुएं से घिरी थीं, जबकि तीसरी मंजिल से छत को जाने वाला दरवाजा जलकर बेहद गर्म हो गया थी. इससे घटना के दौरान ज्यादातर लोग इमारत में फंसे रह गए.
हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फ्लैट की बालकनी में आकर जान बचाई.’विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि आग इमारत की निचली मंजिल में पार्किंग के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने कहा, “आग की शुरुआत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से हुई और इसके बाद लपटें संकरी सीढ़ियों से होते हुए इमारत की ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ने लगीं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें