
Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला सफाईकर्मी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बदला अंदाजा, जनता के बीच अति विनम्रता का संदेश दे रहे, ग्वालियर में महिला सफाईकर्मी के छुए पैर

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का अंदाज अब बिलकुल बदला-बदला नजर आ रहा है. जब वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने हैं, तब से जहां वहां सरकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन में तेजी से काम करते हुए दिख रहे हैं, वहीं, आम जनता के बीच जाकर उनके बीच बेहद विनम्रता और आत्मीयता से घुल मिल रहे हैं. रॉयल फैमिली से आने वाले सिंधिया को सियासी गलियारों में लोग महाराजा कहते हैं, लेकिन अब वह पीएम नरेंद्र की मोदी की वर्किंग स्टाइल का अनुसरण करते हुए नजर आ रहे हैं.
यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को ग्वालियर में आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम में महिला सफाईकर्मी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ग्वालियर में सफाईकर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के इस वीडियो में सिंधिया ने एक महिला सफाईकर्मी को सम्मानित करते हैं और फिर झुककर उसके पैर छू लेते हैं.
Also Read:
#WATCH Madhya Pradesh | Union Minister Jyotiraditya Scindia touches the feet of sanitation workers to take blessings during a felicitation event in Gwalior. pic.twitter.com/VBsCCjee7g
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 26, 2022
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 25 वर्षों से ग्वालियर को स्वच्छ
और सुंदर रखने के काम को निष्ठा से करने वाली बबीता जी, और साथ-साथ हमारे सभी सफाई देवी-देवताओं को मेरा
शत-शत नमन.
२५ वर्षों से ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर रखने के काम को निष्ठा से करने वाली बबीता जी, और साथ-साथ हमारे सभी सफाई देवी-देवताओं को मेरा शत-शत नमन। pic.twitter.com/xzHjcIfK2m
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 26, 2022
सिंधिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, आज ग्वालियर में स्वच्छता के दूत के रूप में कार्य कर रहे हमारे सफाई-कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर काम के माहौल के लिए यूनिफार्म प्रदान की. इसके अलावा कर्मचारियों की हर तिमाही में स्वास्थ्य जांच भी शुरू की जाएगी और इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें