Top Recommended Stories

2008 Malegaon blast: एक और गवाह मुकरा, कर्नल श्रीकांत पुरोहित को पहचानने से किया इनकार

2008 Malegaon Blast: साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और गवाह के अपनी पूर्व की गवाही से मुकरने से नया मोड़ आ गया है. मामले की सुनवाई के दौरान एक गवाह ने इस ब्लास्ट केस के प्रमुख आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को पहचानने से इनकार कर दिया. बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में कुल 226 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे, जिसमें से अब तक 18 गवाह मुकर चुके हैं.

Updated: February 28, 2022 2:55 PM IST

By Digpal Singh

2008 Malegaon Blast: एक और गवाह मुकरा, कर्नल श्रीकांत पुरोहित को पहचानने से किया इनकार

2008 Malegaon Blast: साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और गवाह के अपनी पूर्व की गवाही से मुकरने से नया मोड़ आ गया है. मामले की सुनवाई के दौरान एक गवाह ने इस ब्लास्ट केस के प्रमुख आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को पहचानने से इनकार कर दिया. बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में कुल 226 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे, जिसमें से अब तक 18 गवाह मुकर चुके हैं.

Also Read:

गौरतलब है कि 29 सितंबर, 2008 को मालेगांव में एक मस्जिद के पास उस समय विस्फोट हुआ, जब वहां अनेक लोग नमाज अदा कर रहे थे. उस विस्फोट में कम से कम नौ लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो हुए थे. मामले की बाद में जांच की गई थी और इसमें कथित तौर पर ‘हिंदूवादी संगठनों’ पर इस हमले का आरोप लगा था.

इस मामले की जांच शुरुआत में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की थी और बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसे इस मामले को अपने हाथ में लिया था और इसमें कुल 495 गवाह हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 12:56 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 2:55 PM IST