Top Recommended Stories

मुंबई की 16 साल की लड़की रेप से प्रेग्‍नेंट, Married आरोपी अब शादी को हुआ तैयार तो कोर्ट ने दी बेल

पीड़िता की मां ने अदालत को बताया कि वह चाहती थी आरोपी उसकी बेटी से शादी करें, जिसने उसके बच्चे को जन्म दिया है

Published: January 28, 2021 10:38 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Kurla Rape Case
Kurla Rape Case

Mumbai, rape case, POCSO, Mumbai Police : मुंबई में एक ऐसा वाकया आया है, जिसमें कोर्ट ने 16 साल की एक लड़की से रेप और प्रेग्‍नेंट करने के 25 साल के आरोपी को तब जमानत दे दी है, जब उसने अदालत को बताया कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता है. यह मामला बीते बुधवार को तब सामनेे आया, जब कोर्ट ने  बाल यौन अपराध विशेष संरक्षण अधिनियम  (POCSO) एक्‍ट जैसी गंभीर आपराधिक धारा के तहत गिरफ्तार आरोपी को बेल दे दी.

Also Read:

कोर्ट ने आरोपी को तब जमानत दी, जब उसने पाया कि पहले से शादीशुदा शख्‍स और नाबालिग लड़की बीच रिश्‍ते को लेकर ‘सहमति’ थी और यह भी पाया कि आरोपी उस नाबालिग लड़की से शादी की इच्‍छा रखता है, जो दो साल बाद अब बालिग हो चुकी है.

दरअसल, इस मामले में शुरुआत में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़ि‍ता की मां ने कोर्ट में एक हलफनामा पेश कर उसकी रिहाई का समर्थन किया था. मां ने अदालत को बताया था कि वह चाहती हैै क‍ि आरोपी उसकी बेटी से शादी करें, जिसने उसके बच्चे को जन्म दिया है. आरोपी ने यह दूसरी बार जमानत की अर्जी दायर की थी, क्योंकि कोर्ट ने पहले उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

अभियोजन के मुताबिक, आरोपी पीड़िता लड़की के पिता से परिचित है और पीड़िता और पिता दोनों ने गर्भवती होने की बात को छिपाए रखा था.  यह आरोप लगाया गया कि जब नाबालिग लड़की ने आरोपी को अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में बताया तो उसने धमकी दी कि पीड़िताअपने पिता को यह न बताए कि गर्भ में पल रहे बच्‍चे का  बाप वह है.

मां ने जब अपनी लड़की के शरीर में हो रहे बदलावों को देखा, तब उसे संदेह हुआ कि वह प्रेग्‍नेंट है. इसके बाद परिवार को आरोपी की पहचान का  पता चला. इसके बाद पीड़िता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पिछले साल अक्‍टूबर में गिरफ्तार किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 10:38 AM IST