
Maharashtra News: मालेगांव की मेयर सहित कांग्रेस के 30 में से 27 पार्षदों ने थामा NCP का दामन
अप्रैल-मई में होने वाले मालेगांव नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 30 में से 27 पार्षदों ने एनसीपी में जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां तक कि मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने भी एनसीपी का दामन थाम लिया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में 27 कांग्रेस पार्षदों को एनसीपी में शामिल किया गया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) बनाकर शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) मिलकर सरकार चला रहे हैं. अक्सर इन पार्टियों के नेताओं के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार ऐसे भी हालात बनते नजर आते हैं, जब लगता है कि गठबंधन बस टूटने ही वाला है. खासतौर पर पिछले कुछ समय में कांग्रेस के कई नेताओं ने एनसीपी का दामन थामा है, तब से गठबंधन के खतरे में होने की बात उड़ती रहती है. मालेगांव नगर निगम (Malegaon Municipal Corporation) से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के 27 पार्षदों ने एनसीपी का दामन थाम लिया है.
Also Read:
Malegaon, Maharashtra: 27 corporators of the Congress party joined Nationalist Congress Party (NCP) today in the presence of party leader and Deputy CM Ajit Pawar. Malegaon Mayor Tahira Shaikh joined the party too. pic.twitter.com/XYVLLslEnw
— ANI (@ANI) January 27, 2022
मालेगांव नगर निगम में कुल 84 सीटें हैं. साल 2017 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं, जबकि एनसीपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. शिवसेना 12 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी को 9 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 7 सीटें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और 7 सीटें जनता दल सेक्युलर को मिली थीं.
अप्रैल-मई में होने वाले नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 30 में से 27 पार्षदों ने एनसीपी में जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां तक कि मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने भी एनसीपी का दामन थाम लिया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में 27 कांग्रेस पार्षदों को एनसीपी में शामिल किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें