7th Pay Commission DA Hike: महाराष्ट्र में सरकारी कर्मियों के मंहगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी, अगस्त से होगा लागू

7th pay commission DA Hike: महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा.

Published: August 16, 2022 11:40 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Decision possible in cabinet meeting on DA hike of government employees, says report
Decision possible in cabinet meeting on DA hike of government employees, says report

7th pay commission DA Hike: महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया. सीएमओ के मुताबिक, कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा. सीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है.

उधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में छह फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके बाद अब उन्हें 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के लगभग 3.80 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश भी पोस्ट किया है. आदेश के अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस साल मई से सातवें वेतन आयोग के तहत 22 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत 174 प्रतिशत डीए मिल रहा था.

आदेश के अनुसार सातवें और छठे वेतन आयोग के महंगाई भत्ते में छह फीसदी और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. कर्मचारियों को इस वर्ष एक अगस्त से 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राजकोष पर सालाना 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के महासंघ ने पिछले महीने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिनों की हड़ताल की थी, जिसमें महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (एचआरए) में बढ़ोतरी शामिल थी.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.