पुणे में ट्रैकिंग के बीच मधुमक्खियों का हमला, 19 लड़कियों और दो लड़कों की हालत गंभीर

महाराष्ट्र में पुणे जिले के जुन्नार तहसील में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया.

Published: February 27, 2022 11:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

पुणे में ट्रैकिंग के बीच मधुमक्खियों का हमला, 19 लड़कियों और दो लड़कों की हालत गंभीर

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे जिले के जुन्नार तहसील में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों का हमला इतना जोरदार था कि किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं मिला. 21 लोग घायल हैं. इनमें से 19 लड़कियां हैं, जबकि दो लड़के हैं. अस्पताल में इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि डायनेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठवीं एवं नौवीं कक्षाओं के 64 विद्यार्थी चार शिक्षकों एवं चार अन्य कर्मियों के साथ अपराह्न करीब चार बजे अंबा-अंबिका गुफा के समीप ट्रैकिंग कर रहे थे, उसी बीच यह घटना घटी.

Also Read:

पुणे जिला परिषद के प्रखंड विकास अधिकारी शरदचंद्र माली ने बताया कि उन्हें नारायणगांव के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया. विघ्नहर नर्सिंग होम के विषविज्ञानी डॉ. सदानंद राउत ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने उल्टी, शरीर पर चकत्ते, सांस में परेशानी एवं निम्न रक्तचाप की शिकायत की. इसी नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज चल रहा है.

राउत ने कहा, ‘‘ जिन 21 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है, उनमें 19 लड़कियां हैं. इन सभी 21 में छह की हालत रक्तचाप गिर जाने से लगभग गंभीर है. सभी की स्थिति अभी स्थिर है.’’ मधुमक्खियों के हमले से दूसरे छात्र-छात्रा व अन्य लोग भी दहशत में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 11:34 PM IST