Top Recommended Stories

आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है BJP, देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

Uddhav Thackeray Resigns: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Published: June 30, 2022 5:00 AM IST

By Parinay Kumar

Devendra Fadnavis to become Maharashtra CM.
In the meantime, Devendra Fadnavis has called a meeting of the party leaders at Taj President hotel in Mumbai.

Uddhav Thackeray Resigns: महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी सियासी घमासान उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही थमता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इसके साथ ही वह शुक्रवार यानी 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते भाजपा के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ‘अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के समय संयम बरतना चाहिए. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पार्टी का रुख कल पक्के तौर पर बताऊंगा.’

शिंदे गुट के समर्थन से बनेगी सरकार!

  • इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी रुचि ‘संख्याबल के खेल’ में नहीं है और इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं.’
  • ठाकरे ने इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सड़क पर प्रदर्शन करने नहीं उतरें. ठाकरे ने यह घोषणा उनके नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (MVA) सरकार को गुरुवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने संबंधी राज्यपाल के निर्देश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के कुछ मिनट बाद की. एमवीए में शिवसेना के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस सहयोगी हैं.
  • एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अधिकतर विधायकों की बगावत का सामना कर रहे ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर कोई असफोस नहीं है. शिवसेना अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बागी विधायकों को लौटने दें और उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं करें. इससे पहले करीब एक सप्ताह से गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायक बुधवार शाम को वहां से विशेष विमान में रवाना हुए और गोवा पहुंचे.
  • उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना और बाला साहेब ठाकरे की वजह से राजनीतिक रूप से बढ़े बागियों को उनके (बालासाहेब) बेटे के मुख्यमंत्री पद से हटने पर खुश और संतुष्ट होने दें.’
  • उन्होंने कहा, ‘मैं संख्याबल के खेल में शामिल नहीं होना चाहता हूं. मैं शर्मिंदा महसूस करूंगा अगर मैं देखूंगा कि पार्टी का एक भी सहयोगी मेरे खिलाफ खड़ा है.’
  • उन्होंने कहा कि मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शिवसैनिकों को हिरासत में लिया गया है. ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने बुधवार शाम को हुई मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के फैसले का विरोध नहीं किया.
  • उन्होंने एमवीए सरकार चलाने के दौरान सहयोग के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया. ठाकरे ने बागियों का संदर्भ देते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मुझसे कहा कि अगर बागी चाहते हैं तो कांग्रेस सरकार से हटने और बाहर से समर्थन करने को तैयार है. जिनसे खाई में धकेलने की उम्मीद थी वे ही साथ खड़े हुए जबकि मेरे अपने मेरा साथ छोड़कर चले गए.’
  • शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘आपकी समस्या क्या थी? सूरत और गुवाहाटी जाने के बजाय आप सीधे मेरे पास आ सकते थे और अपनी राय रख सकते थे. उन्होंने कहा, ‘शिवसेना आम लोगों की पार्टी है और उसने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है.’ ठाकरे ने कहा कि वह पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे.
  • उन्होंने कहा, ‘मैं शिवसैनिकों का साथ खड़ा रहने के लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं. जो शिवसेना की वजह से राजनीतिक रूप से बढ़े वे असंतुष्ट हैं जबकि जिन्हें कुछ नहीं मिला वे निष्ठावान हैं.’ (इनपुट: भाषा)

Also Read:

You may like to read

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>