Top Recommended Stories

मुंबई: सांसद मोहन डेलकर का होटल में शव मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक

सांसद मोहन डेलकर का शव मुंबई के एक होटल में मिला है.

Updated: February 22, 2021 3:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Mohan Delkar
Mohan Delkar Death Case

नई दिल्ली: सांसद मोहन डेलकर का शव मिला है. मोहन डेलकर मृत अवस्था में एक होटल में पाए गए हैं. मोहन डेलकर का मुंबई के मरीन ड्राइव के पास एक होटल में शव मिला है. मोहन डेलकर दादर नगर हवेली से निर्दलीय सांसद थे. मरीन ड्राइव के एक होटल में मृत अवस्था में पाए जाने से सनसनी मच गई है. मुंबई पुलिस मौके पर पहुँच गई है. घटना की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

Also Read:

पुलिस को अपनी शुरूआती जांच में आत्महत्या का शक है. पुलिस ने बताया कि मोहन डेलकर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस मौके पर मौजूद है. सांसद की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसा रहा सियासी सफ़र: 19 दिसम्बर 1962 को जन्मे मोहन डेलकर 58 साल के थे. वह कई बार सांसद रहे. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए भी वह सांसद के रूप में चुने गए. 1989 में वह पहली बार निर्दलीय सांसद के रूप में दादरा नगर हवेली से ही चुने गए. इसके बाद वह कांग्रेस से जुड़े और 1991 में एक बार फिर सांसद बने. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए और 1998 में बीजेपी से टिकट पाकर एक बार फिर सांसद बने. 1999 में वह बीजेपी से भी अलग हो गए और भारतीय नवशक्ति पार्टी से सांसद के रूप में चुने गए. 4 फरवरी 2009 को उन्होंने फिर कांग्रेस जॉइन की, लेकिन 2019 में एक बार फिर कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा. इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 22, 2021 3:47 PM IST

Updated Date: February 22, 2021 3:48 PM IST