Top Recommended Stories

मकान ढहने से हुई थी बच्चे की मौतः बीएमसी का सिविल इंजीनियर और जेसीबी चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पुलिस ने एक सिविल इंजीनियर और जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया है. मामला एक बच्चे की मौत से जुड़ा है. एक निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग गिरने से बच्चे की मौत हो गई थी.

Updated: March 28, 2022 6:59 PM IST

By PTI

मकान ढहने से हुई थी बच्चे की मौतः बीएमसी का सिविल इंजीनियर और जेसीबी चालक गिरफ्तार
Himachal Pradesh Police Constable Recruitment leak case: 13 arrested

मुंबई पुलिस ने यहां एक मकान के गिरने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत होने के मामले में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक इंजीनियर और एक जेसीबी मशीन चालक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Also Read:

मुंबई में कांदीवली पश्चिम उपनगर के लालजी पाड़ा इलाके में शनिवार की शाम एक मकान के ढहने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए थे. यह हादसा उस समय हुआ था, जब इलाके में बीएमसी का मरम्मत विभाग आर-साउथ वार्ड में सड़क से संबंधित कार्य कर रहा था.

अधिकारी के अनुसार, हादसे के बाद नौशाद अली (चार) को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन ने काम के दौरान एक मंजिला मकान को टक्कर मार दी थी. उन्होंने बताया कि शहर की पुलिस ने इंजीनियर अरविंद गोसावी को शनिवार को और जेसीबी चालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों और ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ठेकेदार अभी फरार है.

(इनपुट- एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.