Top Recommended Stories

CNG PNG Price Cut: मुंबई में सस्ती हुई CNG और PNG, जानें कितने रुपये तक की कटौती 

CNG PNG Price Slashed In Mumbai: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के बीच मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में कटौती की गई है.

Updated: March 31, 2022 10:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mahanagar Gas Price

CNG PNG Price Slashed In Mumbai: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के बीच मुंबई में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में कटौती की गई है. गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी (CNG) के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (PNG) में 3.50 रुपये घन मीटर कम करने की घोषणा की है. नयी कीमतें शुक्रवार से प्रभावी होगी. यह कमी तब की गई है जब केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है.

Also Read:

MGL ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत करने का फैसला किया है. इस निर्णय के साथ मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी.

केंद्र सरकार द्वारा उत्पादकों के लिए मूल्य वृद्धि पर, एमजीएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी नियत समय में आपूर्ति की कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और उसके अनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.