
कांग्रेस ने कहा- कागज़ के शेर हैं अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार, इन्हें काले झंडे दिखाएंगे; बिग बी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. अमिताभ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) और महंगाई के साथ ही कई और मुद्दों को लेकर नहीं बोलने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर लगातार हमलावर है. महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congres) ने इन दोनों अभिनेताओं को कागज़ का शेर बताते हुए विरोध करने का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज़ होने पर या जहां भी देखे जाएंगे, वहीँ काले झंडे दिखाए जायेंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस के इस ऐलान के बाद अमिताभ बच्चन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Also Read:
- Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत से जुड़े सवाल पर बोले पूर्वी कमान के चीफ- 'ऑपरेशन को अंजाम देते समय हम...'
- भाजपा ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए राहुल गांधी ‘ओछी’ राजनीति कर रहे हैं
- राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में चूक का लगाया आरोप, कश्मीर पुलिस की तरफ से आया यह जवाब
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि मैं अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि उनके कामों के खिलाफ हूं. ये दोनों ने असली हीरो नहीं हैं. अगर ये होते तो उन लोगों के साथ खड़े होते जो मुश्किल में हैं. अगर ये कागज़ के शेर बने रहना चाहते हैं तो बने रहें हमें कोई दिक्कत नहीं हैं.
नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. ये दोनों अभिनेता जहां भी दिखेंगे, उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. इनकी फिल्म रिलीज़ होने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे. हम लोकतांत्रिक तरीकों से इनका विरोध करेंगे. क्योंकि हम गोडसे वाले नहीं हैं, बल्कि गांधी वाले हैं. इस बयान के बाद अमिताभ बच्चन के घर जलसा (Jalsa) के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घर के बाहर पुलिस तैनात है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार केंद्र में कांग्रेस (Congress) की सरकार होने के दौरान पेट्रोल-डीज़ल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर आलोचना करते थे. इन दोनों अभिनेताओं के पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर किए गए तब के ट्वीट भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये दोनों अभिनेता तब महंगाई और दूसरी दिक्कतों के खिलाफ बोलते थे, तो अब क्यों नहीं बोल रहे हैं जब पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें 100 रुपए पहुँच चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें