Top Recommended Stories

महाराष्ट्र में कहर बरकरार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 27 हज़ार पार, 24 घंटे में 246 की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,369 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए.

Published: July 21, 2020 11:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

india is losing fight against corona

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,369 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने यहां कहा कि दिन में 246 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,276 हो गई. 246 मौतों में से 62 मरीजों की मौत मुंबई में हुई.

Also Read:

विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को 7,188 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,217 हो गई. राज्य में पुणे में सबसे अधिक 1,678 नये मामले सामने आये जबकि मुंबई में 992 नये मामले सामने आये. मुंबई में कुल मामले अब 1,03,368 जबकि मृतक संख्या 5,817 है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में अभी तक 2,06,221 मामले सामने आये हैं और 8,402 मरीजों की मौत हुई है. एमएमआर में मुंबई भी शामिल है.

आज दिन में हुई कुल मौतों में से 62 मरीजों की मुंबई में और 40 पुणे शहर में हुई. पिंपड़ी-चिंचवाड और औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्रों में क्रमश: 15 और 12 मरीजों की मौत हुई. पुणे डिविजन में 3,301 नये मामले सामने आये. पुणे डिविजन में अभी तक 68,575 मामले सामने आये हैं और 1,946 मरीजों की मौत हुई है.

पिंपरी-चिंचवाड नगर निगम क्षेत्र में 708 नए मामले सामने आए. नासिक जिले में 254 नए मामले सामने आए. विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 55.72 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 3.75 प्रतिशत है. विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 1,32,236 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में अभी तक 16,40,644 लोगों जांच की जा चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 21, 2020 11:33 PM IST