
Corona: महाराष्ट्र में एक दिन में 40 हज़ार से अधिक केस मिले, दिल्ली में भी हालात खराब, मृत्युदर बढ़ी
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में ज़बर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

Corona Virus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में ज़बर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 40 हज़ार 925 नए मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 20 मौतें हुई हैं. 14, 256 लोग रिकवर भी हुए हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केसेस की संख्या 1, 41, 492 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के केस भी मिले हैं. ओमिक्रोन के 876 केस मिले हैं, जबकि 435 लोग ठीक भी हुए हैं. देश की बात करें तो अब एक लाख से अधिक कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं.
Also Read:
Corona virus in Delhi: महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली भी ऐसा राज्य है, जहां हालात खराब हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 17 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. वहीं 9 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 17 फीसदी से अधिक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,136 हो गया है. पिछले 24 घण्टे में कुल 8951 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुकें हैं. दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 17.73 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घण्टे में आए 17335 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39873 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1390 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1159 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. साथ ही 996 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में कुल 20695 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें