Top Recommended Stories

Covid 19 In Maharashtra: एक दिन में 46,197 लोग हुए संक्रमित, जानें दिल्ली और केरल के आंकड़ें

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 12,306 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 18,815 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इस बीच 43 लोगों की मौत हो गई है. वहीं केरल की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 46387 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है.

Published: January 21, 2022 8:02 AM IST

By Avinash Rai

Delhi Reports Nearly 29,000 New COVID Cases, Biggest Spike Ever; Mumbai Sees Dip in Daily Infections

Covid 19 In Maharashtra: देश में कोरोना की तीसरी लहर में बीते दिनों कुछ सुधार देखने को मिला लेकिन एक बार फिर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल सभी स्थानों पर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. अगर महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 46,197 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इसी दौरान 37 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 12,306 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 18,815 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इस बीच 43 लोगों की मौत हो गई है. वहीं केरल की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 46387 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओमिक्रॉन के 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

You may like to read

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 46,197 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 37 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है और 52,025 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि राज्य में कुल 2,58,569 एक्टिव मामले हैं. वहीं ओमिक्रॉन के कुल 125 मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.