Top Recommended Stories

महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, राज्य सरकार के कई मंत्री और नेता हुए संक्रमित

संक्रमित नेताओं में जयंत पाटिल, रक्षा खडसे, एकनाथ खडसे, बच्चू काडू, और राजेंद्र शिंगने शामिल हैं.

Published: February 19, 2021 1:19 PM IST

By Avinash Rai

महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, राज्य सरकार के कई मंत्री और नेता हुए संक्रमित

मुंबई: बीते कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के कई नेता और मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से राज्य में एक बार फिर खलबली मच चुकी है. संक्रमित नेताओं में जयंत पाटिल, रक्षा खडसे, एकनाथ खडसे, बच्चू काडू, और राजेंद्र शिंगने शामिल हैं.

Also Read:

बता दें कि बुधवार के दिन महाराष्ट्र में 4,787 नए मामले सामने आए. पिछले 2 महीने में यह संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में यह सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. राज्य सरकार में मंत्री ओमप्रकाश बाबाराव काडू उर्फ बच्चू काडू ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड 19 टेस्ट कराया था जिसके बाद परिणाम पॉजिटिव आया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्री टोपे ने देर रात किए एक ट्वीट में कहा कि मैने कोविड 19 का टेस्ट करवाया था, जिसके बाद मैं कोरोना संक्रमित पाया गया है. मेरी स्थिति ठीक है. मैं मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करता हूं कि वे जितनी जल्दी हो सके कोरोना टेस्ट करा लें.

वहीं राज्य सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने बीते कल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया. इसमें उन्होंने बताया कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि जयंत पाटिल 7 बार इस्लामपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान राज्य सरकार में वे मंत्री हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 1:19 PM IST