
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Corona Virus in Nagpur: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) से एक बार फिर हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के साथ ही नागपुर में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सख्ती हुई है. नागपुर में एक बार फिर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही साप्ताहिक बाज़ार और भीड़भाड़ वाले रैली जैसे आयोजनों पर रोक लगा दी है.
नागपुर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. उद्धव ठाकरे सरकार ने ऐसे देखते हुए एक बार फिर सख्त कदम उठाया है. नागपुर में 7 मार्च तक सारे 7 मार्च तक सारे साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
Due to rising COVID cases in Nagpur Dist, schools, colleges, coaching classes to remain closed till Mar 7, main markets to remain closed on weekends. Hotels,restaurants to run at 50% capacity&marriage halls to be closed after Feb25 till Mar 7:Nitin Raut, guardian minister, Nagpur pic.twitter.com/4aRljs7465
— ANI (@ANI) February 22, 2021
नियमों के अनुसार, होटलों को रात के 9 बजे तक बंद का आदेश है. होटल क्षमता से 50 प्रतिशत खाली रहेंगे. किसी भी तरह की रैली पर भी 7 मार्च तक रोक लगाई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने बताया कि मैरिज हॉल 25 फरवरी के बाद बंद कर दिए जाएंगे. मैरिज हॉल भी 7 मार्च तक बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर जहां एक तरफ प्रशासन किसी तरह की कोताही बरतने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो आज (22 फरवरी) रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यवतमाल, अकोला और अकोट में कल (22 फरवरी) सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इन जिलो में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.
वहीं कई शहरों में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पुणे के अलावा नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही (Night Curfew) पर भी रोक लगा दी गई है.
इस कर्फ्यू के दौरान प्रशासन की पूरी तरह से सख्ती रहेगी और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों पर भी कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे. राशन, सब्जी, फल और दूध आदि जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें भी सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को 6,971 नए Covid-19 मामले सामने आए तो वहीं 2,417 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. इसके अलावा कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों में राज्य में 35 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 21,00,884 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से 19,94,947 ठीक हुए हैं, जबकि 51,788 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया है. राज्य में 52,956 एक्टिव केस हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें