Top Recommended Stories

'समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...' Viral हो रहा देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता का पुराना Video

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे (Uddhav Thackeray Resignation) के बाद ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता (Amruta Fadnavis Viral Video) का पुराना वीडियो वायरल (Devendra Fadnavis Viral Video) हो रहा है.

Published: June 30, 2022 3:50 PM IST

By Parinay Kumar

Maha Dy CM's Wife Amruta Fadnavis Accuses 'Designer' Friend Of Conspiracy, Rs 1cr Bribe Bid; Lodges FIR
Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis and wife Amruta Fadnavis

Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में बीते जारी सियासी घमासान उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही थमता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे. खबरों के मुताबिक शुक्रवार को नई सरकार का गठन हो सकता है. इन सबके बीच उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता का पुराना वीडियो वायरल (Devendra Fadnavis Viral Video) हो रहा है.

You may like to read

देवेंद्र फडणवीस का यह वीडियो एक दिसंबर 2019 है, जब महाराष्ट्र विधानसभा में उन्होंने कहा था- ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा…’

बता दें कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis Viral Video) ने भी शेर के माध्यम से वापसी की बात कही थी. अमृता फडणवीस ने 26 नवंबर 2019 को एक ट्वीट किया था और कहा था कि भले ही उनके पति सीएम नहीं रहे, लेकिन जल्द वापसी होगी. अमृता ने ट्वीट किया था, ‘पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जारा बदलने दे!’

उन्होंने आगे लिखा था, ‘वहिनी के रूप में पांच साल देने के लिए महाराष्ट्र को धन्यवाद! जैसा प्यार आपने दिया, वह हमेशा मुझे यादों में ले जाएगा. मैंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की. इच्छा सिर्फ इतनी थी कि आपकी सेवा करके सकारात्मक बदलाव ला सकूं.’


मालूम हो कि इससे पहले बुधवार रात फेसबुक लाइव के जरिये उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी रुचि ‘संख्याबल के खेल’ में नहीं है और इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं.’ ठाकरे ने इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सड़क पर प्रदर्शन करने नहीं उतरें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>