
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में बीते जारी सियासी घमासान उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही थमता नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे. खबरों के मुताबिक शुक्रवार को नई सरकार का गठन हो सकता है. इन सबके बीच उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता का पुराना वीडियो वायरल (Devendra Fadnavis Viral Video) हो रहा है.
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
देवेंद्र फडणवीस का यह वीडियो एक दिसंबर 2019 है, जब महाराष्ट्र विधानसभा में उन्होंने कहा था- ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा…’
बता दें कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis Viral Video) ने भी शेर के माध्यम से वापसी की बात कही थी. अमृता फडणवीस ने 26 नवंबर 2019 को एक ट्वीट किया था और कहा था कि भले ही उनके पति सीएम नहीं रहे, लेकिन जल्द वापसी होगी. अमृता ने ट्वीट किया था, ‘पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जारा बदलने दे!’
पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर,
खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे! Thanks Mah for memorable 5yrs as your वहिनी !The love showered by you will always make me nostalgic! I tried to perform my role to best of my abilities-with desire only to serve & make a positive diff🙏 pic.twitter.com/ePUzQgR9o5— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) November 26, 2019
उन्होंने आगे लिखा था, ‘वहिनी के रूप में पांच साल देने के लिए महाराष्ट्र को धन्यवाद! जैसा प्यार आपने दिया, वह हमेशा मुझे यादों में ले जाएगा. मैंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की. इच्छा सिर्फ इतनी थी कि आपकी सेवा करके सकारात्मक बदलाव ला सकूं.’
मालूम हो कि इससे पहले बुधवार रात फेसबुक लाइव के जरिये उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी रुचि ‘संख्याबल के खेल’ में नहीं है और इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं.’ ठाकरे ने इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सड़क पर प्रदर्शन करने नहीं उतरें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें