Top Recommended Stories

Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बीच देवेंद्र फडणवीस ने की यह मांग...

Maharashtra Lockdown News: कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं.

Published: April 14, 2021 3:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बीच देवेंद्र फडणवीस ने की यह मांग...

Maharashtra Lockdown News: कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. इस दौरान धारा 144 लागू रहेगा और किसी को भी बिना वजह घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी. सीएम उद्धव ठाकरे की इस घोषणा के बाद BJP नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य सरकार से मांग की है कि लोगों को बिजली बिलों, संपत्ति कर और जीएसटी (GST) में छूट दी जाए.

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ने बिजली के बिलों, संपत्ति कर या जीएसटी में कोई छूट नहीं दी है. इसी तरह सैलून संचालकों, छोटे कारोबारियों, फूल विक्रेताओं आदि के लिए कोई वित्तीय सहायता की घोषणा नहीं की गयी है. ये अहम श्रमबल हैं जिनके पास कमाई के साधन नहीं होंगे.’

You may like to read

आगे उन्होंने यह भी कहा कि ‘राज्य सरकार को Covid-19 को फैलने से रोकने के लिए 3,300 करोड़ रुपये के आरक्षित कोष का तत्काल उपयोग करना चाहिए. इसका इस्तेमाल और अधिक बिस्तरों के बंदोबस्त तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद में होना चाहिए.’

राज्य में कोरोना (Corona Virus) के मामले इस तरह से बढ़ रहे हैं कि सरकार के लिए बेहद जरूरी था कि एक मजबूत निर्णय लिया जाए. ऐसे में जब सीएम ठाकरे ने बीती रात को महाराष्ट्र को संबोधित करते हुए कर्फ्यू का जो निर्णय लिया इसमें आश्चर्य की कोई बात नही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Maharashtra की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.